Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 1:51 pm IST


हिन्दुत्व बनाम इस्लाम चाहते हैं यति नरसिंहानंद गिरी, मुस्लिम धर्मगुरुओं से शास्त्रार्थ करने की चुनौती


जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने मुस्लिम मौलानाओं से सार्वजनिक शास्त्रार्थ करने की खुली चुनौती दी है। वह 25 से 27 दिसंबर तक सर्वानंद घाट पर मुस्लिम मौलानाओं से सार्वजनिक शास्त्रार्थ करेंगे। यति ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया है। यति ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ निवासी योगी सरोजनाथ आयोजन के मुख्य संयोजक होंगे। 

यति नरस‌िंहानंद ने अब हरिद्वार में सार्वजनिक शास्त्रार्थ करने की घोषण की है। कहा कि 25 दिसंबर से होने वाले तीन दिवसीय आयोजन का सोशल मीडिया और अन्य साधनों से विश्व में प्रसारण किया जाएगा।  हरिद्वार में बहुत से ऐसे धर्मगुरु हैं जो बड़े बड़े मौलानाओ के मित्र समझे जाते हैं। आयोजन में मौलानाओं को आमंत्रित करने के लिए सबकी मदद ली जाएगी।स्वामी यति नरसिंहानंद प्रेस को जारी बयान में कहा कि मुस्लिम मौलानाओं के साथ सार्वजनिक शास्त्रार्थ के माध्यम से लव जिहाद, स‌िर तन से जुदा, गो हत्या, मठ मंदिर विध्वंस और गजवा-ए हिन्द की सच्चाई को समझने का प्रयास करेंगे।  मालूम हो कि इससे पहले यति 2021 में उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में ही दिसंबर धर्मसंसद कर चुके है।