Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 7:00 am IST


झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की फिसली जुबान


अक्सर चर्चाओं में रहने वाले झबरेड़ा विधायक का एक ओर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक देशराज कर्णवाल टिकट कटने की बात करने वालों के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स भी इंटरनेट मीडिया पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को रुड़की के कृष्णानगर में एक पार्क के लोकार्पण के अवसर पर एक यूट््यूबर ने उनसे सवाल किया था, जिस पर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा था। हालांकि विधायक स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह भूलवश उनके मुंह से निकल गया है। उन्होंने बताया कि कुछ विरोधी लगातार इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि झबरेड़ा विधायक का टिकट कट रहा है। जबकि अभी तक न तो टिकट जारी हुए है और न ही चुनाव की घोषणा हुई है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते कुछ विरोधी लगातार उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं।