Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 5:42 pm IST


गौचर व्यापार संघ द्वारा जन सेवा कार्य


5मई से हर घर दवा हर घर सेनेटाइजर अभियान की शुरुवात करने वाले  गौचर व्यापार संघ के उपाध्यक्ष  मनीष चौहान और उनकी पूरी टीम नरेंद्र आनंद,ओपी मिश्र,बीरेंद्र राणा ,अमित नोटियाल इत्यादि द्वारा गरीब और जरूरत मंद लोगो तक पहुचाया जा रहा है।
क्षेत्र में गरीब लोगों को ,जरूरतमंद लोगों तक दवाइयों के अतिरिक्त राशन भी वितरित किये गए।
गावो में उनके सहयोगियो व साथीयो के माध्यम से गाँवो तक दवाई,राशन,सेनेटाइजरब भेजवाया गया। जो कि निरन्तर बढ़ता जा रहा है, स्थिति में बृहद रूप लेता जा रहा है।मनीष चौहान जी ने कहा कि वो जनता के दुख को इस प्रकार देख नही सकते जनता की सेवा की भावन ही उन्हें प्रेरणा देती हैं कि वो जितना अधिक हो सके क्षेत्रो में लगातार मदद करने के लिए मौजूद रहे।ओर वो ओर उनकी टीम आगे भी सेवा करती रहेगी.