आओ बनाएं शहर के विकास का एजेंडा
हरिद्वार। देवभूमि इंसाइडर ने शहर के लोगों को विकास की प्रक्रिया से सीधा जोड़ने के लिए एक नई मुहिम आओ बनाएं शहर के विकास का एजेंडा शुरू की है ।
मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा विकास से सीधा जुड़ा हुआ है। जिस कारण आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। आम आदमी से बेहतर शहर की जरूरत और समस्या कोई और नहीं जान सकता, इसलिए देवभूमि इंसाइडर ने यह मुहिम शुरू की है। इस दौरान अलग-अलग वर्ग से जुड़े लोगों से वार्ता की गई तो कई नए विचार सामने आए। अधिकतर लोग विश्व ख्याति प्राप्त धर्मनगरी हरिद्वार की सफाई व्यवस्था की बदहाली से बेहद परेशान नजर आए तो कई लोग यहां जलभराव की समस्या से निजात चाहते हैं । जबकि कुछ लोग बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं चाहते हैं। क्या कहा लोगों ने अपने शहर के विकास के बारे में आइए जानते हैं।