एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने फैंस को अपनी
इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट अभिनेत्री कियारा आडवाणी
नजर आने वाली हैं। कार्तिक ने गणेश उत्सव के मौके पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस
को प्यार भरा सरप्राइज दिया है।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर
साझा कर आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। इसमें वह गणपति
बप्पा के आगे प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ उनका डॉगी भी नजर आ रहा
है। बप्पा से आशीर्वाद लेते हुए साझा की गई तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा, 'सत्या एक
प्रेमकथा का शुभारंभ, गणपति बप्पा मोरया।'
इस तस्वीर में कार्तिक वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने नजर आ रहे हैं। फिल्म 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक और कियारा इस फिल्म में दूसरी बार स्क्रीन साझा करते नजर आने वाले हैं। बता दें दोनों की 'भूल भुलैया 2' टिकट खिड़की पर सुपरहिट रही थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब प्यार जताया था।