चम्पावत: संचार सेवा के लिए यूथ कांग्रेस की नंगे पांव पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी रही। बारिश भी यात्रियों की हौसले को नहीं डिगा पाई। यात्रा को गांव-गांव में समर्थन मिल रहा है। लोग फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे हैं। भूपेंद्र ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डिजिटल भारत की बात तो करती है, लेकिन उनके क्षेत्र में आज तक संचार सेवा नहीं है। यहां के लोगों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। संचार सेवा के लिए ही उन्होंने पदयात्रा शुरू की है। यात्रा को जगह-जगह समर्थन मिल रहा है। दूसरे दिन की यह यात्रा 28 किलोमीटर की रही।