गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह खैरना बाजार में एक कार पलट गई। स्कूटी को बचाने में हुए हादसे में कार में सवार एक महिला घायल हो गई, जबकि तीन अन्य लोग बच गए।
हल्द्वानी से बागेश्वर को सवारी लेकर जा रही कार खैरना बाजार में पहुंची थी। इस दौरान स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में कार दीवार से टकराने के बाद तीन पलटी खाते हुए सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों ने कार सवार चार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में तारा देवी(50) पत्नी प्रताप सिंह निवासी कन्याली कोट बागेश्वर घायल हो गई। घायल महिला को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। कार चालक मोहन सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। सिपाही राजेंद्र सती और हर्षवर्द्धन ने मौके पर पहुंचकर कार को सड़क से किनारे किया। इसके बाद यातायात सुचारु हो पाया।