त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय मे तैनात दर्जाधारियो की छुट्टी के बावजूद भी कई नेता सरकारी वाहनों और गनर का इस्तेमाल कर रहे थे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस विषय में कार्रवाई के आदेश दिए हैं कि अगर कोई दर्जाधारी सरकारी वाहन एवं तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के समय के सैकड़ों दर्जाधारियों पर गाज गिरायी थी। अभी तक अलग अलग विभागों के ओर से दर्जाधारियो की सेवा को हटाने का आदेश जारी नहीं किया गया है। मुख्य सचिव ने दर्जाधारियों को हटाए जाने का आदेश तो जारी किया था लेकिन अभी भी कुछ ऐसे दर्जाधारी लगातार सरकारी वाहन, गनर एवं सरकारी सुख सुविधा का इस्तमाल कर रहे थे। जिस पर मुख्य सचिव ने विभागों के विभागाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।