पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में 132 केवी सब स्टेशन में ऊर्जा निगम के कर्मियों का जारी आंदोलन अब सत्याग्रह आंदोलन में बदल गया है। 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा निगम के कर्मी लगातार आंदोलन पर हैं। कर्मियों का कहना है कि अभी प्रत्येक कर्मी द्वारा सिर्फ 2 घंटे का आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 6 अक्टूबर से राज्य स्तरीय हड़ताल की जाएगी।