सिंगल विंडो उद्योग राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में 307 करोड़ के आठ प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उद्योग विभाग और संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न निवेश प्रस्तावों के संबंध में सभी औपचारिकताएं और एनओसी को तेजी से निस्तारित करने के भी निर्देश दिए हैं।
वही गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिंगल विंडो उद्योग राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक हुई। बैठक में टेक्सास बुरवरीज एवं बेवरीज लिमिटेड, काशीपुर के 43.50 करोड़ रुपये की लागत से लगने वाले प्लांट, इंडियन आयल बल्क पेट्रोलियम डिपो का हल्दूचौड़, लालकुआं, हल्द्वानी में 1.65 करोड़ की लागत से लगने वाले स्टोर, केआरएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का स्यालदे अल्मोड़ा में 15.69 करोड़ की लागत से लगने वाले सोलर एनर्जी प्लांट, पीएमवी न्यूट्रेंट प्रोडेक्ट प्राइवेट लिमिटेड का मौखेरागंज, काशीपुर में आठ करोड़ की लागत से लगने वाले प्लांट।सुमन गुप्ता ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का द्वारहाट, अल्मोड़ा में 20.52 करोड़ की लागत से लगने वाले प्लांट, स्ट्राविंथ एनर्जी प्रावेट लिमिटेड का 182.24 करोड़ की लागत से लगने वाला पावर प्लांट, संरक्षक एग्रो प्रोडेक्टस प्राइवेट लिमिटेड का भगवानपुर रुड़की में 11.42 करोड़ की लागत से लगने वाले प्लांट और कार्बेट द आइकन स्पा एवं रिसोर्ट सेंटर के कोटाबाद में 24 करोड़ की लागत से बनने वाले होटल के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में सचिव उद्योग सचिव कुर्वे, सचिव व एमडी सिडकुल एसए मुरुगेशन और अपर सचिव मुकेश तिवारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।