Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 8:30 pm IST

मनोरंजन

फिल्ममेकर बंटी वालिया पर लगा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया मामला


भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने आईडीबीआई बैंक को 119 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में फिल्म निर्देशक जसप्रीत सिंह वालिया उर्फ ​​बंटी वालिया के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया है। इस बात की अधिकारियों ने गत दिवस यानी रविवार को दी। उन्होंने बताया कि आईडीबीआई बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जून 2008 में वालिया समेत अन्य ने गारंटी पर जीएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जीएसईपीएल) को संजय दत्त और बिपाशा बसु अभिनीति फिल्म ‘लम्हा’ की मेकिंग के लिए फिल्म वित्तपोषण योजना के तहत 23.5 लाख डॉलर (उस समय 10 करोड़ रुपये के बराबर) का एफसीएल और 4.95 करोड़ रुपये का आरटीएल स्वीकार किया गया था।
बैंक का दावा है कि तय योजना के तहत फिल्म साल 2009 में रिलीज होनी थी, लेकिन “सभवत: प्रमोटर्स और एग्जीबिटर्स के बीच विवाद होने के चलते इस रिलीज नहीं किया गया। ”बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर 2009 को यह खाता एक नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बन गया। बैंक का आरोप है, “हालांकि, पीवीआर अपनी कमिटमेंट पर खरा उतरने में नाकाम रहा, क्योंकि उसे लगभग 83.89 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था, कंपनी द्वारा कलेक्ट की गई कुल कमाई 7.41 करोड़ रुपये थी, जबकि उसके द्वारा प्रमोट और डिस्ट्रिब्यूशन पर 8.25 करोड़ रुपये का खर्च किया गया था।” वहीं फिल्म मेकर का कहना है कि “ हम यह देखकर हैरान हैं कि आईडीबीआई बैंक ने इस आधार पर सीबीआई के पास प्राथमिकी दर्ज की है कि उन्होंने हमें इरादतन डिफॉल्टर डिक्लेयर किया है, जबकि वास्तव में इसके खिलाफ रिव्यू पेंडिंग है।