Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Aug 2022 4:35 pm IST


बरसात में गडोली खड्ड बना लोगों की समस्या का सबब


उत्तरकाशी : नौगांव-राजगढ़ी मोटर मार्ग पर गडोली के पास बरसात में इन दिनों गडोली खड्ड लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात के मौसम में इस खड्ड में भारी उफान आ जाता है और तेज बहाव के कारण इस खड्ड पर लोगों के लिए वाहनों से हो या पैदल आवागमन हर प्रकार से जानलेवा बन जाता है। स्थानीय लोग जान जोखिम में डाल कर खड्ड को पार करने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता धनवीर रावत का कहना है कि इस खड्ड के तेज बहाव में कई बार दुपहिया वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोग भी बह जाहे हैं। हालांकि अभी जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से बरसात में इस खड्ड में भारी उफान रहता है, उससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बुधवार रात को हुई बारिश से इस खड्ड में भारी उफान आया और इसे पार करना मुश्किल हो गया। नौगांव-राजगढ़ी मोटर मार्ग पर गडोली के पास इस खड्ड पर क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार विभाग और प्रशासन से पुल बनाने की मांग की गयी, लेकिन, आज भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो सकी है।