Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 4:39 pm IST


वार्षिक खेल समारोह का समापन


रानीखेत (अल्मोड़ा)। जीडी बिड़ला मेमोरियल स्कूल में 36वें वार्षिक खेल समारोह का समापन हुआ। विंध्य सदन चैंपियन रहा। अरावली सदन ने पूल ट्राॅफी, सर्वश्रेष्ठ एथलीट ट्राॅफी, स्पोर्ट्स ट्राॅफी अपने नाम की। हिमालय सदन ने कैरम और चैस ट्राॅफी जीती। नीलगिरि सदन को बैडमिंटन ट्राॅफी, मार्च पास्ट ट्राॅफी मिली। इस दौरान पांच वर्गों में हुई प्रतियोगिता में आकर्ष सिंह, विनायक तिवारी, देव नगरकोटी, आयुषी, नेहा को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया। प्रधानाचार्य मो. आसिम अली और सुबुही अली ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए बधाई दी।