DevBhoomi Insider Desk • Thu, 13 Jan 2022 1:31 pm IST
मनोरंजन
तापसी पन्नू के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी
हसीन दिलरुबा और रश्मि रॉकेट की सफलता के बाद, अभिनेत्री तापसी पन्नू साल 2022 की पहली रिलीज के लिए तैयार हैं। आपको बता दें की ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू की इस फिल्म का शीर्षक 'लूप लपेटा' है और आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, यह फिल्म जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' की आधिकारिक बॉलीवुड रीमेक है। बात अगर करें इस फिल्म की तो लूप लपेटा इस साल 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।वहीं मेकर्स ने आज यानी 13 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "50 लाख, 50 मिनट। क्या वक्त से दौड़ जीत पाएंगे? या हारेंगे सब कुछ? #लूपलपेटा, एक सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, स्टारिंग तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन। #आकाशभाटिया द्वारा निर्देशित, 4 फरवरी को आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर।"