उत्तरकाशी से हर्षिल तक झुग्गी झोपिड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के लिए रेडक्रॉस की टीम आगे आगे आई है। टीम के सदस्यों ने टपकती छतों के नीचे निवास करने वाले मजदूरों के बच्चों को बिसकिट, टॉफी, किताब, कॉपी पेन, पेंसिल आदि वितरित करने के साथ ही उनको कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जागरूक किया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व सीएमओ केएस चौहान के निर्देश के बाद रेडक्रॉस की चार सदस्य टीम माधव जोशी के साथ हर्षिल घाटी पहुंचे। जहां पर उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले बीआरओ मजदूरों तथा नेपाल मूल के बच्चों से मुलाकात की।