Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 12:30 am IST

ब्रेकिंग

मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का भव्य समापन


एक हफ्ते से चल रहा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आज समापन हो गया है। नंदादेवी मंदिर से आज शाम मां नंदा-सुनंदा की भव्य डोली यात्रा निकालने के साथ ही इस महोत्सव का समापन हो गया है। अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नंदा-सुनंदा के दर्शन कर उनके डोले को विदा किया। वहीं दिन में चंद वंशज केसी सिंह बाबा ने विधि विधान से मां नंदा-सुनंदा की पूजा अर्चना की। मां का डोला सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए दुगालखोला स्थित डोबा नौला में पहुंचा। यहां पर मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया।