Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 11:03 am IST


बागेश्वर में 15 सालों से संघर्ष कर रहा एसएसबी गुरिल्ला संगठन , तंग आकर किया प्रदर्शन


बागेश्वर : पिछले 15 वर्षों से नौकरी, पेंशन और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे एसएसबी गुरिल्ला संगठन के सदस्यों ने नुमाइशखेत मैदान में प्रदर्शन किया। गुरिल्लों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्वोत्तर के राज्यों की तरह एसएसबी में समायोजित करने, बुजुर्ग और मृतक गुरिल्लों के आश्रितों को पेंशन देेन की मांग की।एसएसबी गुरिल्ला वॉलिंटियर एसोसिएशन के सदस्यों ने देश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में गुरिल्लों ने बताया कि गुरिल्लों को एसएसबी में प्रशिक्षण के दौरान समायोजित करने का आश्वासन मिला था लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं हुआ है। अपने हक के लिए गुरिल्लों ने लंबा संघर्ष किया। बागेश्वर के तहसील परिसर में भी लंबे समय तक आंदोलन चलता रहा।प्रदेश के अन्य जिलों में भी नियमित धरना चलता रहा। आज भी संघर्ष जारी है, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। गुरिल्लों ने प्रदेश के सभी जिलों में हिम प्रहरियों की तैनाती कर उन्हें 20 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की।