Read in App


• Wed, 13 Nov 2024 11:34 am IST


ढलान पर बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा


पौड़ी : उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज मंगलवार 12 नवंबर को पौड़ी गढ़वाल जिले में भी बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. यहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का ढलान पर अचानक से ब्रेक फेल हो गया. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे के वक्त बस में करीब 27 लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक देहरादून से पौड़ी पहुंची उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सवारियों को बैठाकर बीरोंखाल की तरफ जा रही थी, तभी पौड़ी-रामनगर मोटर मार्ग पर मांड़ाखाल के पास ढलान पर अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से पूरी बस में घबराहट का माहौल पैदा हो गया.राहत की बात ये रही कि ड्राइवर ने हिम्मत से काम किया और सूझबूझ दिखाते हुए बस को नीचे के बचाए ऊपर की तरफ ले गया. इसके बाद ड्राइवर ने बस को दीवार से टकरा दिया, जिससे बस रूक गई. बस रूकने के बाद सवारियों की जान में जान आई.