अपनी सहेली के घर भवाली से रुद्रपुर आई किशोरी समेत तीन बच्चे लापता हो गए। आनन फानन में पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस की मदद से देर रात तीनों बच्चों को दिल्ली से बरामद कर लिया है। बच्चे घूमते-घूमते दिल्ली पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर ओमेक्स निवासी विकास चावला पुत्र ओम प्रकाश चावला ने गुरुवार रात पुलिस को सूचना दी कि 14 वर्षीय पुत्री धारा चावला से मिलने तीन दिन पहले उसकी भवाली निवासी दोस्त रेलिन पुत्री शाम चार बजे धारा और उसका 11 साल का पुत्र मानव चावला रुद्रपुर में रेलिन को छोड़ने गए थे। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू कर दी। नाते रिश्तेदारों के साथ ही परिचितों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीन बच्चों के लापता होने की सूचना पर सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी। साथ ही एसओजी और सर्विलांस की भी मदद ली। एसओजी की मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने रात डेढ़ बजे तीनों बच्चों को दिल्ली आनंद विहार से बरामद कर लिया है। जहां से पुलिस तीनों बच्चों को सिडकुल चौकी ले आई। बाद में उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गायब हुए तीनों बच्चों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।