देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा, जिसके कारण इसका असर तापमान पर भी पड़ेगा. दरअसल राज्य में पिछले कई हफ्तों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है. दिन के समय अधिकतम तापमान भी बढ़ रहा है.उत्तराखंड में बुधवार को भी मौसम पिछले दिनों की तरह ही बना रहेगा. हालांकि लगातार राज्य भर में शुष्क मौसम रहने से नमी में कमी आएगी और इसके कारण तापमान भी बढ़ेगा. फिलहाल राजधानी देहरादून में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उधर न्यूनतम तापमान भी 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तापमान में इसी तरह बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. राज्य में सबसे अधिक तापमान उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में रिकॉर्ड किया जा रहा है. उधर मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी तापमान देहरादून और पंतनगर में करीब 30 डिग्री सेल्सियस के ही पास रहेगा.