विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी गांव में गाय चुराने के चंद घंटे बाद उसकी हत्या को लेकर बवाल हो गया। गोकशी की घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने छुपे आरोपित को दबोच लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर प्रशासन और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की।