DevBhoomi Insider Desk • Tue, 16 Aug 2022 2:37 pm IST
UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह के बाद एक और बड़े नेता से जुड़े तार, BJP ने दी सफाई
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले पर अभी तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिसमें उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी नेता हाकम सिंह रावत भी शामिल है. हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है. ऐसे में विधायक के भाई का नाम सामने आने पर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मामले में बीजेपी ने सफाई दी है. बता दें कि बहुचर्चित यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा मामले में विधायक के भाई के छह करीबियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है. सूत्रों की मानें तो ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं. UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड बीजेपी नेता और मोरी के जखोल निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में कुछ और लोगों के नाम सामने आने की भी उम्मीद की जा रही है.