हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और मैस के पास सोमवार को एमबीबीएस के सीनियर और जूनियर छात्रों के दो गुटों में मारपीट के मामले को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। दोषी छात्रों को हॉस्टल के निकालने और उन पर आर्थिक दंड लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इस मामले में अनुशासन समिति की बैठक भी हुई जिसमें मारपीट करने वाले छात्रों को पहली नजर में दोषी माना गया। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। कमेटी को एक हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी को सीसीटीवी फुटेज, बयान आदि सभी पहलुओं की जांच करने के लिए कहा गया है। मारपीट में शामिल छात्रों को कुछ समय के लिए हास्टल से निकालने और पांच हजार या उससे अधिक आर्थिक दंड लगाने का भी निर्णय लिया गया। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज का माहौल खराब करने पर कमेटी सख्त है। दोषी छात्रों के परिजनों को बुलाकर उनको जानकारी दी जाएगी और इंक्वायरी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे छात्रों पर लिए जा रहे एक्शन के बारे में भी बताया जाएगा।