Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 10:03 am IST

राजनीति

मणिपुर : राज्य ने की NRC लागू करने की मांग, सीएम बिरेन सिंह बोले- हमें केन्द्र की सहमति मिलना जरुरी...


मणिपुर सीएम एन बिरेन सिंह की सरकार राज्य में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स यानि NRC को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है। लेकिन इसके लिए राज्य को केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। 

राज्य में NRC लागू करने को लेकर सीएम ने कहा कि 'राज्य सरकार अकेले एनआरसी लागू नहीं कर सकती। इसके लिए केंद्र को मंजूरी देनी होगी।'  'राज्य सरकार ने मणिपुर स्टेट पॉपुलेशन कमीशन यानि MSPC का गठन कर सदस्यों की भी नियुक्ति कर दी है। जो राज्य में प्रवासियों की पहचान करेंगे। और अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए जल्द घर-घर सर्वे का काम शुरू किया जाएगा।' 

बता दें कि, मणिपुर सीएम का एनआरसी को लेकर यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीती 29 मार्च को हजारों की संख्या में महिलाओं ने राज्य में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली। इन महिलाओं में छात्र संगठनों की भी सदस्य शामिल थीं।