Read in App


• Mon, 31 May 2021 8:35 am IST


अल्मोड़ा में लगे दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, सीएम ने ऑनलाइन किया शुभारंभ


अल्मोड़ा-उत्तराखंड के अल्मोड़ा बेस अस्पताल और जिला अस्पताल अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट (ओजीपी) लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को इनका ऑनलाइन शुभारंभ किया। जिले की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने सीएम का आभार जताकर इसे एतिहासिक दिन बताया। सीएम रावत ने कहा कि बेस अस्पताल में 500 एलपीएम और जिला अस्पताल में 216 एलपीएम का प्लांट लगाया गया है। यह कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में पहले प्लांट हैं। इनका सीधा फायदा अल्मोड़ा समेत आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा। इससे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर भी दबाव कम होगा। ऑनलाइन जुड़े सांसद अजय टम्टा ने कहा कि यहां ओजीपी लगने से बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली आदि जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि यह प्लांट स्थापित होना अल्मोड़ा के लिए सौभाग्य की बात है।