Read in App


• Sat, 25 May 2024 4:00 pm IST


मातृशक्ति की जीत ! ग्रामीण महिलाओं के विरोध के बाद बंद हुई शराब की दुकान


उत्तरकाशी ( चिन्यालीसौड़) । ब्लॉक के बड़ेथी में आबकारी विभाग की ओर से खोली गई दुकान को फिलहाल बंद कर दिया गया है। विभाग ने ग्रामीण महिलाओं के विरोध के बाद यह निर्णय लिया है। महिलाओं को कहना था कि शराब की दुकान खोले जाने के कारण उनके क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।चिन्यालीसौड़ के बड़ेथी में गंगोत्री में आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान खोली गई थी। इसके विरोध में महिलाएं सहित स्थानीय लोग पांच दिनों से प्रदर्शन कर धरना दे रहे थे। महिलाओं का कहना था कि शराब की दुकान खुलने से उनके क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन और आबकारी विभाग जबरन वहां पर दुकान खोल रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी आबकारी विभाग ने बीते बृहस्पतिवार को शराब की दुकान खोल दी थी। इसके बाद महिलाओं ने दुकान से शराब ली और यात्रियों को बांटी। कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की इस नगरी में शराब की दुकान खोलकर गलत संदेश दिया जा रहा है। आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि महिलाओं के विरोध को देखते हुए बड़ेथी शराब की दुकान को फिलहाल असीमित समय के लिए बंद कर दिया है। उसके लिए अन्य स्थान देखा जा रहा है।