Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 11:30 am IST


बागेश्वर में बारिश का कहर जारी - मकान ध्वस्त, चार मोटर मार्ग बाधित


बागेश्वर : जिले में मानसूनी बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया जबकि एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है। चार मोटर मार्गों पर यातायात बाधित है। बारिश से एक विद्यालय का भवन खतरे की जद में आ गया है और उपजाऊ जमीन को भी नुकसान हुआ है।सोमवार को जिले में मौसम सामान्य रहने से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा। उमस भरे मौसम ने लोगों की परेेशानी को बढ़ाया। वहीं, बीते दिन हुई बारिश से कपकोट तहसील के जालेख निवासी शेर राम पुत्र दीवान राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया जबकि कपकोट निवासी कुंदन राम पुत्र गौरी प्रसाद की गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई।बारिश से काफलीगैर के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अतिरिक्त कक्ष का बरामदा धंस गया। जिसके कारण जर्जर हुए भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। पगना में हरीश चंद्र पुत्र मथुरा दत्त के खेत की सुरक्षा दीवार टूट गई। पगना में नंदी देवी पत्नी घनानंद के आंगन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। स्यारीचौंरा में हरीश चंद्र पुत्र गोविंद राम के आंगन की दीवार को भी नुकसान हुआ है। कपकोट तहसील के पोथिंग में भारी बारिश से शेर राम पुत्र दर्वान राम, केशर राम पुत्र माधो राम और तेज राम पुत्र दर्वान राम की फसल को नुकसान हुआ है।