शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर महाविकास अघाड़ी सरकार गिराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कुछ बीजेपी नेता मुझसे दिल्ली में मिले थे. उन्होंने कहा कि सरकार गिराने में हमारी मदद करो वरना राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. केंद्रीय एजेंसियां तुम्हें ठीक कर देंगी फिर पछताओगे.