खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को सरकारी जमीन बेचकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया है की आरोपी इस तरह से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है और वह तिहाड़ जेल में भी रह चुका है.वर्तमान में आरोपी मोटिवेशनल गुरु के तौर कार्य कर रहा है और एक ऑफिस राजेंद्र नगर में भी बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस लाइन रेसकोर्स निवासी हरेंद्र सिंह रावत ने शिकायत दर्ज कराई की वह खाद आपूर्ति विभाग में एसएमओ के पद पर तैनात है और उनकी पत्नी पुलिस मुख्यालय में उपनिरीक्षक पद पर तैनात है.हरेंद्र सिंह रावत की साल 2019 में काशीपुर निवासी नीरज शर्मा से मुलाकात हुई थी और नीरज शर्मा ने उन्हें 300 गज का एक प्लाट दिखाया. साथ ही बताया कि यह प्लॉट उनकी पत्नी आशु शर्मा की बहन अंजली शर्मा का है, इसमें दोनों भी सहखातेदार हैं.