Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 8:30 am IST


मौसम : बदरी-केदार और हेमकुंड की चोटियों पर हल्की बर्फबारी


उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड धाम की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, कुमाऊं के उच्च हिमालय क्षेत्र खलिया टॉप और छिपलाकेदार में आधा फीट तक हिमपात हुआ है।

चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, नैनीताल समेत सभी पहाड़ी जिलों में हल्की से तेज बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। बारिश से जंगलों की आग बुझ गई और धुंध भी छंट गई। रविवार को प्रदेशभर में जंगल की आग की केवल तीन घटनाएं सामने आई हैं।