Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 5:29 pm IST


घर में घुसा 14 फीट का किंग कोबरा, पशुओं ने किया खतरे से सावधान


अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड के चौमो गांव स्थित एक घर में किंग कोबरा के घुसने का मामला सामने आया है. जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना के संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. चौमो गांव निवासी मोहन सिंह के घर के निचले कमरे (गोठ) में गाय, भैंस और बकरियां बंधी हुई थी. तभी किंग कोबरा के घुसने पर पशुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पशुओं का शोर सुनकर घर के लोग पहुंचे, तो देखा कि गोठ में एक लंबा जहरीला सांप घुसा है. खतरे को देखते हुए तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वहीं गोठ में बंधी गाय, भैंस और बकरियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. वन दरोगा भुवन लाल ने बताया कि गोठ से रेस्क्यू किया गया सांप किंग कोबरा था, जिसकी लंबाई करीब 14 फीट से अधिक है. उन्होंने बताया कि यह काफी जहरीली प्रजाति का सर्प है. उन्होंने बताया कि सर्प सुरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा.