Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 4:58 pm IST


सीमांत मंच तामली में रात्रि चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी


चम्पावत। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अफसर ने गुरुवार रात सीमांत तामली व जिला मुख्यालय से सटे मौनपोखरी गांव में रात्रि चौपाल लगाई। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने सीमांत ग्राम मौनपोखरी व मंच-तामली में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के विकास संबंधी चर्चाएं हुई। यहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके से फोन के माध्यम से निर्देशित किया गया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मंच में पेयजल समस्या, कमैला सड़क सुधारीकरण, ग्वानी में बिजली समस्या, नीड़ में एएनएम सेंटर, मौनपोखरी से नीड़ तक सात किमी सड़क निर्माण व अन्य समस्याएं रखी गई। इस दौरान जिपं प्रतिनिधि दलीप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रमेश कोहली, पूर्व प्रधान भुवन पुनेठा, विजय नाथ, अर्जुन सिंह, जगदीश महर, पारस महर, दीपक शर्मा, महेश जोशी, ईश्वरी दत्त, सुजान नाथ, मुकेश नाथ, माधो नाथ, दीपक महर आदि रहे।