Read in App


• Fri, 24 Nov 2023 3:06 pm IST


पीएम मोदी ने आज फिर सीएम धामी से लिया उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का अपडेट


उत्तरकाशी (उत्तराखंड):सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में हादसे के बाद से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहा हूं. इसके साथ ही मातली में स्थापित अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से सभी सरकारी कामकाज संचालित कर रहा हूं. दरअसल सीएम धामी बुधवार को ही सिलक्यारा पहुंच गए थे. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन तकनीकी कारणों से थोड़ा और लंबा खिंच गया तो उन्होंने वहीं कैंप कार्यालय बना लिया.इसके साथ ही सीएम धामी के कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी ने फोन पर सीएम धामी से बातचीत की. इस दौरान सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली गई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोई कमी न रहे. उन्होंने बचाव कार्य की प्रगति के बारे में भी पूछा. साथ ही मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि किसी अन्य सहयोग की ज़रूरत है तो उसके बारे में भी बताएं. साथ ही श्रमिकों के परिजनों के बारे में भी जानकारी ली.