Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Nov 2022 9:00 pm IST


लक्सरः ऑनलाइन व्यवस्था से परेशान किसानों ने गन्ना सहकारी समिति में दिया धरना, रखी ये मांगें


हरिद्वार के लक्सर शुगर मिल द्वारा इस बार किसानों को गन्ना पर्ची मुहैया नहीं कराई जा रही है. बल्कि किसानों के घर पर्ची भेजने के बजाय ऑनलाइन मैसेज भेजे जा रहे हैं. जिससे किसानों के सामने कई परेशानियां खड़ी हो गई है. किसानों का कहना है कि कई किसान के पास मोबाइल नहीं है. कई किसान ऐसे भी हैं जिनके ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या रहती है. कई किसान ऐसे भी हैं जो अनपढ़ हैं, जो मैसेज पढ़ना नहीं जानते. ऐसे हालात में किसानों के सामने शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति करना एक बड़ी विकट समस्या बनकर सामने खड़ी हो गई है.

किसानों का कहना है कि लक्सर शुगर मिल शुरू आज 4 दिन बीत चुके हैं. लेकिन किसानों को पर्ची नहीं मिल पाई है. इससे परेशान होकर आज किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने लक्सर गन्ना सहकारी समिति में सैकड़ों किसानों के साथ धरना दिया. गन्ना सहकारी समिति के विशेष सचिव को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. कुछ मामले तो ऐसे रहे जिनमें गन्ना सहकारी समिति के विशेष सचिव व किसानों के बीच सहमति बन गई. लेकिन कुछ मामले ऐसे भी रहे जिनमें सहमति नहीं बन पाई. किसानों ने 8 मांग की है.