विक्की
कौशल और कैटरीना कैफ की अभी हाल ही में शादी हुई है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर
रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं दोनों की हाल की सोशल मीडिया अपडेट्स
से पता चलता है कि विक्की को कैटरीना की जगह कोई और मिल गया है। जिस पर कैटरीना ने
भी अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल हाल ही में फिल्म निर्माता फारह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की के साथ एक फोटो डाली, जिस पर उन्होंने लिखा, “सॉरी कैटरीना, उसे यहां कोई और मिल गया है।” जिस पर कैटरीना ने बड़े ही क्यूट्ली रिएक्ट करते हुए फारह की स्टोरी का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, “यू ऑर अलॉउड (आपको अनुमति है।)”
वहीं इसके बाद विक्की ने भी इस बातचीत में हिस्सा लिया और फारह की स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा,"हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।"