बागेश्वर। कोविड उपनल कर्मचारियों का धरना जारी रहा। उपनल कर्मी स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजन करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।इस साल 15 मार्च को कोविड काल में तैनात उपनल कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने सेवा से हटा दिया था। 16 मार्च से कर्मचारी डीएम कार्यालय परिसर में धरने पर डटे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार और विभाग की ओर से उनकी मांग की लगातार अनदेखी की जा रही है। कोविड काल में जान जोखिम में डालकर सेवा करने के एवज में कर्मचारियों को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है। कर्मचारियों ने मांग पूरी होने के बाद आंदोलन समाप्त करने की बात कही है। इस मौके पर रेखा, यशोदा आर्या, बलवंत नगरकोटी, संजय कनौजिया, पंकज, आनंद प्रसाद, पवन खेतवाल, भागीचंद्र आदि मौजूद रहे।