Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:16 pm IST


बारिश से गौशाला क्षतिग्रस्त, बैल मरे


चमोली-विकासखंड के थग्याला गांव में भारी बारिश के चलते एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। सुणाई ग्राम पंचायत के थग्याला गांव निवासी देवेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि बारिश के चलते उनकी गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके मलबे में दबकर दो बैलों की मौत हो गई। साथ ही गांव में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त भी हो गई। मनराल ने बताया कि बारिश से खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय ग्रामीण रमेश जोशी ने बताया कि बारिश से आमसोड़ सेरागाड़ मोटर मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त पड़े हैं।