Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Aug 2022 1:00 pm IST

नेशनल

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की विदाई के दौरान भावुक हुए पीएम, कहा- भाषा नहीं बन सकती बाधा, आपने किया सिद्ध


उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में उच्च सदन में विदाई दी गयी। दरअसल, नायडू बुधवार को इस्तीफा देंगे। और जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करेंगे।  

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की विदाई के मौके पर पीएम मोदी ने विदाई भाषण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, हम सब यहां राज्यसभा के सभापति को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं। अगर हमारे पास देश के लिए भावना, बात कहने की कला, भाषा की विविधता में आस्था होने पर भाषा, क्षेत्र कभी भी दीवार नहीं बन सकती है, इसे आपने सिद्ध कर दिया है।

नायडू की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आपका ये जज्बा और लगन हम लोगों ने निरंतर देखी है। मैं प्रत्येक माननीय सांसद और देश के हर युवा से कहना चाहूंगा कि, वो समाज, देश और लोकतंत्र के बारे में आपसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।

उपराष्ट्रपति और सदन के सभापति के रूप में आपकी गरीमा और निष्ठा, मैंने आपको अलग-अलग जिम्मेदारियों में बड़ी लगन से काम करते हुए देखा है। आपने कभी भी किसी काम को बोझ नहीं माना। आपने हर काम में नए प्राण फूंकने का प्रयास किया है।