कुंभ में भीड़ और जांचें अधिक होने के बाद भी हरिद्वार में संक्रमण दर कम है। वहीं, मंगलवार को देहरादून जिले में 11.22 प्रतिशत कोरोना संक्रमण की दर रही। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देहरादून जिला हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। हरिद्वार जिले की तुलना में देहरादून जिले में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।
जबकि हरिद्वार में कुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ और सैंपल जांच अधिक होने के बावजूद संक्रमितों के मिलने की दर कम है। वहीं, देश का प्रसिद्ध दून स्कूल कंटेनमेंट जोन बन गया है। 12 कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।