पौड़ी-पिछले दिनों विकासखंड कीर्तिनगर के के देवगढ़ी ग्राम में अतिवृष्टि से नर्सरी और पॉलीहाउस तबाह हो गए। गांव में डाबर इंडिया और ह्यूमन इंडिया की ओर से सीएसआर (कॉरपोरट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत नर्सरी और पॉलीहाउस लगाए गए हैं। इनमें टिमरु, कुट्ज, लोध और कचनार की लगभग ढाई लाख पौध लगाई गई थी। इन पौधों का उत्तराखंड के आठ जिलों में रोपण होना था। ह्यूमन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड रामनरेश बडोनी ने बताया कि 6 मई की शाम को हुई अतिवृष्टि से नर्सरी तबाह हो गई। वहीं क्षेत्र में जैविक खेती कर बाजार में उत्पाद उपलब्ध करवा रहे अभिषेक भंडारी ने बताया कि उनके 1 हजार वर्ग मीटर के पॉलीहाउस क्षतिग्रस्त हो गए हैं।