Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 6:22 pm IST

मनोरंजन

सिद्धार्थ की मौत पर शहनाज का छलका दर्द


एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी खास दोस्त  और रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shenaaz Gill) की हालात काफी खराब थी।  सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज चुप हो गई थीं और सोशल मीडिया पर भी वह एक्टिव नहीं रहा करती थी लेकिन अब शहनाज जल्द रिलीज होने जा रही अपनी आगामी फिल्म के  चलते काम पर लौट गई है। इनकी फिल्म 'हौंसला रख' 15 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस बीच  एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को खो देने का दर्द बयां किया। शहनाज ने कहा-  "जब हम किसी से प्यार करते हैं, इस व्यक्ति से इमोशनल अटैचमेंट खुद हो जाता है. केवल एक मां ही जान सकती है कि आखिर मैं का प्यार कैसा होता है और मैं यह समझ सकती हूं, क्योंकि मेरी मां भी मुझे बहुत प्यार करती है. सिद्धार्थ के जाने से रीटा आंटी टूट चुकी हैं."