बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कांडे गांव में स्थित कालीताल में लखनऊ से घूमने आये पर्यटकों के साथ एक युवती नहाते हुए अचानक ताल में डूबने लगी. साथियों द्वारा शोर मचाने पर पास में मौजूद युवाओं ने ताल में कूदकर युवती को बाहर निकाला, जिससे युवती की जान बच गई. पर्यटकों ने युवाओं का आभार जताया.
लखनऊ की युवती डूबने से बची: कालीताल में लखनऊ से आये पर्यटकों का दल नहा रहा था. उसमें एक लगभग 22 वर्षीय युवती नहाने के दौरान अचानक डूबने लगी. युवती को डूबते देख साथियों ने शोर मचाया. शोर सुनकर पास मौजूद युवक मनोज धानिक और अन्य युवक ताल में कूद गये. ये युवक उस युवती को बाहर निकाल लाए, जिससे युवती की जान बच गई. युवती ने बताया कि अचानक नहाते हुए आगे गई तो गहराई का पता नहीं चला. डूबते हुए मेरे साथियों ने देख लिया, जिससे मेरी जान बच गई. यदि समय रहते युवती के साथियों को पता नहीं चलता और वहां पर स्थानीय युवक नहीं होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.