पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक इलाके में 24 की महिला का अपने दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला सामने आया है. महिला की सास ने इस मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दी है. महिला 25 अक्टूबर को द्वारीखाल बाजार के लिए निकली थी, इसके बाद वो घर नहीं लौटी.
क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि 24 साल की शिवानी नेगी पत्नी विनोद नेगी महर गांव पट्टी लंगूर बल्ला तहसील सतपुली की रहने वाली है. शिवानी की सास कौशल्या देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बहू शिवानी दीपावली से अगले 25 अक्टूबर को घर से सुबह 9 बजे द्वारीखाल बाजार जाने की बात कहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की.