सहकार भारती उत्तराखंड से जुड़ी महिलाओं ने बुधवार को यहां बौराड़ी में आयोजित बैठक में समूह को आगे बढ़ाने और आजीविका संवर्धन के लिए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। संगठन के प्रदेश मंत्री अवंतिका भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों को समृद्ध करने, सरकार की ओर से आयोजित योजनाओं का लाभ लेने और स्वच्छता सहित अन्य कार्यक्रमों को नियमित रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों में स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में महिलाएं इनसे अनभिज्ञ हैं। ऐसे में सहकार भारती उत्तराखंड इस संबंध में पैरवी कर उनके लिए प्लेटफार्म भी तैयार करेगा। इस मौके पर वीरांगना समूह की अध्यक्ष अंजू भट्ट, सचिव पुष्पा घिल्डियाल, मंजू रावत, उषा रावत, आशा रावत, कविता, अंजलि, अंशुल आनंद आदि मौजूद रहे।