Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 2:56 pm IST


हल्द्वानी में 15 दिन से पानी का संकट


नैनीताल-बरसात का सीजन शुरू हो गया है। आसमान से खूब पानी बरस रहा है। लोगों के घर आंगन बारिश के पानी से तरबतर हैं लेकिन घरों के भीतर नल सूखे पड़े हैं। कहीं नलकूप खराब होने से आपूर्ति ठप है तो कहीं बिजली की हाईवोल्टेज से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। तल्ली हल्द्वानी में पेयजल लाइन चोक होने से 15 दिनों से नलों में बूंद पानी नहीं टपका है। बरसात में भी लोग निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने को मजबूर हैं।