Read in App


• Mon, 24 Jun 2024 10:53 am IST

अपराध

अल्मोड़ा में बालिका के साथ दुष्कर्म , पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल


अल्मोड़ा: विकासखंड द्वाराहाट के एक गांव की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के परिजनों ने मामले में द्वाराहाट थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.वहीं एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि द्वाराहाट में हुई दुष्कर्म की घटना दुखद है. मामले के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता के बयान लिए जाने हैं. उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोग सोशल मीडिया में गलत और भ्रामक सूचना प्रसारित कर रहे हैं. गलत और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाी की जाएगी. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि किसी प्रकार की गलत और भ्रामक सूचना में न आएं. मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार हो चुका है. इसमें जो भी शेष साक्ष्य होगा, उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.