अल्मोड़ा। दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला करने के पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सरसों गांव के उपेंद्र सिंह बिष्ट ने तहरीर में बताया कि 22 जून को वह कैंची धाम से लौटकर बाड़ीबगीचाा में एक दुकान से सामान खरीद रहा था। राजपुरा निवासी सौरभ वाल्मीकि, कृष्ण वाल्मीकि, राज चौहान, अभिषेक और सहदेव ने उसके और साथी दीपक लोहनी के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने और उनके समर्थन में पहुंचे मोहल्ले के कई लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने कहा कि पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।