बजट सत्र पर कांग्रेस का हमला, बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर सरकार से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में आयोजित किया जाए, क्योंकि गैरसैंण में अभी सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं।
इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले माइलेज लेने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया, लेकिन अब जब सत्ता में हैं, तो वहां जरूरी काम पूरे नहीं करवा पा रहे। उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार अब कह रही है कि गैरसैंण में सुविधाएं अधूरी हैं, तो यह किसकी जिम्मेदारी है? जाहिर तौर पर यह सरकार की ही विफलता है।