देहरादून: उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से अजीबों गरीब मामला सामने आया है. रुद्रपुर पुलिस के पास एक कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है. ये कुत्ता बीजेपी नेता का है. कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस शहर भर में इसका तलाश में जुट गई है. दरअसल, रुद्रपुर के थाना रमपुरा इलाके में एक गुमशुदगी दर्ज हुई है. यह गुमशुदगी किसी इंसान की या किसी की पत्नी नहीं बल्कि एक कुत्ते की है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ता 27 जुलाई से लापता है. कुत्ते के मालिक ने बाकायदा हर तरफ खोजबीन करने के बाद थक हार कर पुलिस से दरख्वास्त लगाई है. जिसके बाद अब पुलिस कुत्ते की खोजबीन में जुट गई है.