बनबसा (चंपावत) : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि सौ करोड़ के अधिक जनसंख्या होने के बावजूद हिंदुओं की हत्याएं हो रही है। इसके खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। प्रत्येक हिंदू परिवार से एक मुट्ठी अन्न एकत्र कर पांच करोड़ गरीब हिंदुओं में बांटा जाएगा। परिषद के पास दस लाख से अधिक डॉक्टर हैं जो निर्धन हिंदुओं का निशुल्क उपचार कर रहे हैं।तोगड़िया ने मंगलवार को वार्ड संख्या एक में लघु गोशाला एवं धर्मशाला का शिलान्यास किया। इससे पहले संगठन के लोगों ने जिले की सीमा पर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जगबुढ़ा पुल से बाजार में रैली निकाली। सभा को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने कहा कि पुराणों के अनुसार हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है जिसकी पूजा और रक्षा हिंदुओं का कर्तव्य है।शिलान्यास अवसर पर बजरंग दल जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल की भूमि पर बन रहे गोशाला और धर्मशाला के लिए स्थानीय व्यापारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया।